अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘गहराइयां (Gehraiyaan)’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. ‘गहराइयां’ में अनन्या पांडे के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में अनन्या पांडे दीपिका पादुकोण की कजन सिस्टार का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इन दिनों अनन्या पांडे समेत सभी स्टार कास्ट फिल्म के ताबड़तोड़ प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अनन्या पांडे का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहा है. अब अनन्या पांडे ने रेड आउटफिट में अपनी जबरदस्त तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो साभारः @ananyapanday/इंस्टाग्राम)
अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘गहराइयां (Gehraiyaan)’ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. ‘गहराइयां’ में अनन्या पांडे के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में अनन्या पांडे दीपिका पादुकोण की कजन सिस्टार का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. इन दिनों अनन्या पांडे समेत सभी स्टार कास्ट फिल्म के ताबड़तोड़ प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अनन्या पांडे का एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिल रहा है. अब अनन्या पांडे ने रेड आउटफिट में अपनी जबरदस्त तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो साभारः @ananyapanday/इंस्टाग्राम)

अनन्या पांडे अपनी आउटफिट्स और इंस्टाग्राम तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने रेड शॉर्ट ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन डाला है- द कपिल शर्मा शर्मा शो के लिए. इस ड्रेस में अनन्या पांडे बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. (फोटो साभारः @ananyapanday/इंस्टाग्राम)

अनन्या पांडे इन तस्वीरों में एक से बढ़कर एक पोज देते नजर आ रही हैं. (फोटो साभारः @ananyapanday/इंस्टाग्राम)

अनन्या पांडे ने रेड शॉर्ट ड्रेस के साथ हाई हिल और खुले बालों को रखा है. साथ ही उन्होंने मीडियम मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.(फोटो साभारः @ananyapanday/इंस्टाग्राम)

अनन्या पांडे का ये लुक ‘द कपिल शर्मा शो के लिए था. कपिल शर्मा के शो मे भी वो कयामत ढा रही थीं. (फोटो साभारः @ananyapanday/इंस्टाग्राम)

अनन्या पांडे इन तस्वीरों में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही हैं. (फोटो साभारः @ananyapanday/इंस्टाग्राम)

इसके पहले भी अनन्या पांडे ने अपनी रेड ड्रेस में तस्वीरें शेयर की थी और ये तस्वीरें भी लोगों को काफी पसंद आई थी.(फोटो साभारः @ananyapanday/इंस्टाग्राम)

अनन्या पांडे के किलर पोज ने उनके फैंस का मन मोह लिया थाय (फोटो साभारः @ananyapanday/इंस्टाग्राम)
Deepika Padukone’s Net Worth, How Much Is Deepika Padukone’s Worth
Bollywood has been a hub of many talented actors and actresses for decades. Some come from established families from the film fraternity, whereas others from outside.
#DeepikaPadukoneNetWorth